राजगढ़ (धार)। धर्मनगरी राजगढ़ नगर के 13 मंदिरों में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के चौथे दिन गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की अदभुत छटा देखने को मिली। दोपहर तीन बजे जन्मकथा के वाचन के साथ ही पूरा शहर 'नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की' और 'आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की' के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को जन्मोत्सव की बधाई देकर हल्दी की छाप लगाई तथा माखन-मिश्री के प्रसाद का आनंद लिया।
शाम चार बजे श्री चारभुजा मंदिर से एक भव्य और ऐतिहासिक जन्मयात्रा निकाली गई, जिसमें नगर के सभी 13 मंदिरों के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पालकी में सजे लड्डू गोपाल की प्रतिमा के आगे-पीछे भक्तों का समूह भक्ति गीतों पर झूमता और नाचता नजर आया। कुछ युवाओं ने प्रतिमा को सिर पर उठाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। बैंड की धुनों पर युवाओं के नृत्य ने समां बांध दिया।
यात्रा मार्ग में श्रीमाताजीमंदिर, देववंशीय लौहार समाज मंदिर, श्रीराम सेन समाज मंदिर, श्री राधा कृष्ण गवली समाज मंदिर, तीन बत्ती स्थित श्रीराम मंदिर, श्रीराधाकृष्ण राजपूत समाज मंदिर, श्रीलालबाई फूलबाई मंदिर, मंडी प्रांगण स्थित श्री नागेश्वर मंदिर, मालीपुरा स्थित मंसा महादेव मंदिर, श्रीचारभुजा मंदिर, श्रीरामदेव चारण समाज मंदिर, दलपुरा स्थित श्रीराम मंदिर एवं श्रीआई माता मंदिर से बड़ी संख्या में भक्त यात्रा में शामिल हुए। इस पावन अवसर पर श्रीचारभुजा युवा मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों की मौजूदगी ने यात्रा के उत्साह को और बढ़ा दिया।



