BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

राजगढ़ में पर्युषण पर्व के तीसरे दिन आध्यात्मिक चहल-पहल, सम्मान और भक्ति का अनूठा संगम,भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन 24 अगस्त रविवार को






 


   राजगढ़ (धार) – राजगढ़ नगर में जैन समाज के सबसे पवित्र त्योहारों में शुमार आठ दिवसीय पर्युषण पर्व के तीसरे दिन  धर्म, आस्था और उत्साह का अद्भुत वातावरण रहा। राजेंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज प्रवचन, बोलियों की परंपरा और समाजसेवियों के सम्मान की गतिविधियों ने विशेष आकर्षण पैदा किया।


मुनिश्री के प्रवचनों ने किया आलौकिक

  परम पूज्य गच्छाधिपति हितेशचंद्र सुरिश्वरजी महाराज साहब के पावन निश्रा में चल रहे 'ज्ञानांजन चातुर्मास' के अंतर्गत, मुनि पुष्पेंद्रविजयजी महाराज साहब ने भक्तों को अपने ज्ञानवर्धक प्रवचनों से आलौकिक ज्ञान का उपहार दिया। इस अवसर पर मुनि रूपेंद्रविजयजी महाराज साहब एवं मुनि जीतचंद्रविजयजी महाराज साहब की उपस्थिति ने भक्तों के उत्साह को दोगुना कर दिया।

  वही महावीर स्थानक भवन में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व 24 अगस्त रविवार को भगवान महावीर जन्म वाचन होगा।। दोपहर में 2 बजे   स्वाध्यायी श्री मति रश्मि जैन जी  एवं श्री मति पुष्पा जी कोचर के द्वारा वाचन पढ़ा जाएगा । सुबह व शाम का दोनो समय का भोजन होगा। प्रति दिन धर्मिक आराधना चल रही है ।  श्रावक व श्राविका उपवास,एकासन,आयंबिल,निवि व एकांत तप भी चल है,तपस्या में वीरेंद्र जी कर्णावट के तीन उपवास पूर्ण हुवे,श्री मति सीमा लवीस वागरेचा,श्री मति समीक्षा पवन जी लुणावत,श्री मति स्वेता अजित जी मेहता सभी के 3-3 उपवास की तपस्या आगे गतिमान है। बच्चो की पाठशाला एवं  प्रतियोगिता भी चल रही है दोपहर में ज्ञान चर्चा होती है। यह जानकारी में संघ के प्रेस प्रवक्ता हितेश वागरेचा ने दी।


बोलियों में उमड़ी श्रद्धा

 प्रवचनों के उपरांत आयोजित विभिन्न धार्मिक बोलियों में समाजजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा और उदारता का परिचय दिया। विशेष रूप से, 'पोथाजी की बोली' का लाभ राहुल वस्त्रालय ने प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने उनका गाजे-बाजे के साथ राजेंद्र भवन से उनके निवास तक जुलूस निकालकर स्वागत किया। वही नवरत्न आराधना भवन में भी आराधना का दौर चल रहा है उसी दौरान रतनलाल भेरूलाल फरबदा परिवार ने  'पोथाजी की बोली' का लाभ प्राप्त किया जो उनके निवास पेर गाजे बाजे के साथ ले गए।


समाजसेवी का भव्य सम्मान 

   जैन एवं हिंदू समाज को निरंतर तन, मन और धन से सहयोग प्रदान करने वाले प्रमुख समाजसेवी  रितेश (गुरुजी) रमेशचंदजी सराफ का 'सकल जैन श्री संघ' की ओर से एक भव्य समारोह में बहुमान (सम्मान) किया गया। इस अवसर पर श्री कैलाश सेठ पिपलीवाला, अशोक राजावत, अशोक भंडारी, आजाद भंडारी, संदीप खजांची,प्रीतेश सराफ, राकेश राजावत, दीपक जैन, धर्मेंद्र भंडारी,राजेंद्र भंडारी सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आज रात्रि में होंगे अनेक आयोजन

   शाम को कैलाशचंद इन्दरमल परिवार राहुल वस्त्रालय पर भक्ति एवं चौबीसी का आयोजन किया जाएगा। वही प्रभुजी की भक्ति रात्रि रतनलाल भेरूलाल फरबदा परिवार द्वारा उनके निवास पर होगी। वही पर्वाधीराज पर्युषण के महान पर्व पर श्री आदेश्वर जी मंदिर पर रंगारंग भक्ति प्रतिदिन रात्रि में 8:30 बजे से 10:30 बजे तक होगी। पर्युषण पर्व के आगामी दिनों में 24 अगस्त (रविवार) को भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन और 27 अगस्त को संवत्सरी महापर्व मनाया जाएगा। पर्व की समाप्ति पर सामूहिक क्षमापना का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।


सर्वत्र धार्मिक वातावरण

 पर्व के इन आठ दिनों में राजेंद्र भवन,नवरत्न आराधना भवन एवं स्थानक भवन सहित सभी धार्मिक स्थलों पर भक्तांबर का पाठ, प्रवचन, प्रतिक्रमण सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अनेक श्रावक-श्राविकाएं इस पवित्र अवधि में उपवास और आहार संयम (पौषध) का पालन करते हुए तपस्या में लीन हैं। साथ ही जैन मंदिरों में आकर्षक अंगरचना भी बनाई जा रही है। नगर के सभी समाजजनों में इस पवित्र पर्व को लेकर अत्यधिक उत्साह और आध्यात्मिक उमंग देखने को मिल रही है।


« PREV
NEXT »