राजगढ़ (धार)। नगर में आगामी त्योहारों को लेकर शुक्रवार को श्रीचारभुजा युवा मंच द्वारा सनातन समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी समाज के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की थी। बैठक में विभिन्न धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा एवं तिथि पर विचार विमर्ष किया गया। इसके चलते सर्वसम्मति से नगर में एक साथ त्योहारों को मनाने की सहमति बनी। मंच अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि नगर में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 31 अगस्त को सभी मंदिरों में श्रीमद् भागवत पौथीजी स्थापना, तीन सितंबर को सामूहिक डोल यात्रा, चार को श्रीकृष्ण जन्मवाचन समारोह यात्रा निकाली जाएगी। वही सात सितंबर को पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण होनेे के कारण इस दिन समापन धर्मयात्रा नहीं निकाली जाएगी। मंदिरों में दोपहर आरती के बाद पट बंद कर दिया जाएगे। इसके चलते एक दिन बाद यानि आठ सितंबर को निकालने सहमति बनी हैं।
हमारी एकता ही हमारी ताकत
बैठक को संबोधित करते हुए ज्योतिषाचार्यश्री पुरूषोतमजी भारद्वाज ने कहा कि हमें इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करना हैं। हमारी एकता ही सबसे बड़ी ताकत है। आगामी त्योहारों को भी मिलकर एक साथ उत्साह के साथ मनाना हैं। मंच संरक्षक धारासिंह चौहान ने कहा कि हमारी एकता ही हमारी पहचान हैं। मंच के मनोज माहेष्वरी ने संचालन करते हुए बिंदूवार विभिन्न कार्योक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाष डाला। बैठक में राजपूत समाज से रमेश राजपूत, सीरवी समाज से शंभुलाल परवार, सेन समाज से परमानंद परमार, माली समाज से मनोज माली, चारण समाज से राहुल विरास, दर्जी समाज से घनश्याम सोलंकी, यादव समाज से राधेष्याम पटेल और घनश्याम यादव, लोहार समाज से मनोहर कमेड़िया, पंडित अखिलेष शर्मा, मंच के मुकेष माहेष्वरी, अंतिम कमेड़िया, पूर्व अध्यक्ष राकेष सोलंकी, महेष राठौर, गोपाल माहेश्वरी, ओमप्रकाश परमार, सुजीत ठाकुर आदि उपस्थित थे।