नरसिंह देवला धाम से मां माही का जल लेकर झिरणेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे हजारों कावड़ यात्री
राजगढ़ (धार)। श्रावण मास में धर्म जागरण तथा सामाजिक समरसता के साथ ही आस्था का अनूठा संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी अति प्राचीन नरसिंह देवला धाम से श्री झिरणेश्वर महादेव धाम तक विशाल मां माही शबरी कावड़ यात्रा का आयोजन 28 जुलाई सोमवार को होगा। ऐतिहासिक आयोजन को लेकर राजगढ़ के उदय पैलेस में वृहद बैठक संपन्न हुई। जिसमें कावड़ यात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओ की टोलियों का निर्माण भी किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धर्म जागरण के प्रांत सह संयोजक ललित कोठारी, संघ के जिला संघ चालक बाबूलाल गामड़, खंड संघ चालक मनीष खाबिया तथा कावड़ यात्रा के संयोजक लोकेंद्र जाट मंचासीन रहें। बैठक को संबोधित करते हुए संघ चालक बाबूलाल हामड़ ने कहा कि मां माही शबरी कावड़ यात्रा का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव तक धार्मिक गतिविधियों को बढ़ाना है। कावड़ यात्रा के माध्यम से समाज सेवी लोगों को आगे लाना तथा समरसता का भाव जाग्रत करना हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए बनने वाली गांवों की समितियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही समाज परिवर्तन के काम भी होंगे। वही बैठक में धर्मजागरण के प्रांत सह संयोजक ललित कोठारी ने भी कावड़ यात्रा को लेकर अपना विषय ग्रामीणों के समक्ष रखा। बैठक में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
116 गांवो से 10 हजार ग्रामीण होंगे शामिल -
मां माही शबरी कावड़ यात्रा में राजगढ़ क्षेत्र के 116 गांवों से 10 हजार से अधिक ग्रामीण शामिल होकर कावड़ उठाएंगे। यात्रा को सफल बनाने हेतु गांव-गांव तक समिति बनाई गई है। उक्त समिति द्वारा कावड़ यात्रियों का पंजीयन से लेकर यात्रा में ग्रामीणों को लाने तथा ले जाने तक कि व्यवस्था की जाएगी। साथ ही महिलाओ की भी टोली का निर्माण किया जा रहा है। कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होंगी। यात्रा में गांव-गांव से भजन मंडलियां तथा झांकियों के शामिल होने की भी योजना बनाई गई हैं।
मां माही के जल से झिरणेश्वर महादेव का होगा जलाभिषेक -
28 जुलाई सोमवार को प्रातः 9 बजे अति प्राचीन श्री नरसिंह देवला धाम से कावड़ यात्री मां माही का जल भरकर निकलेंगे। यात्रा नरसिंह देवला धाम से भानगढ़ रोड़ होते हुए राजगढ़ पहुंचेगी। राजगढ़ के प्रमुख मार्गो से भ्रमण कर यात्रा कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुँचेगी। यहां धर्मसभा के आयोजन के पश्चात यात्रा सरदारपुर पहुँचेगी तथा सरदारपुर के प्रमुख मार्गों से होकर यात्रा अति प्राचीन झिरणेश्वर धाम पहुँचेगी। यहाँ कावड़ यात्री मां माही के जल से झिरणेश्वर महादेव के जलाभिषेक के बाद भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। यह भव्य कावड़ यात्रा राजगढ़ क्षेत्र के सकल हिंदू समाज के सहयोग से निकाली जाएगी। जिसमें प्रत्येक गांव का हिंदू समाज सहभागिता करेगा। उक्त जानकारी कांवड़ यात्रा समीती के मीडिया प्रमुख चंदन शर्मा राजगढ़ द्वारा दी गई हैं।