राजगढ़ (धार)। राजगढ़ नगर के महात्मा गांधी मार्ग स्थित अति प्राचीन श्री राम मंदिर से श्रावण माह के पहले सोमवार को बाबा चंद्रमौलेश्वर की पारंपरिक सवारी 14 जुलाई,सोमवार को शाम 5 बजे निकाली जाएगी।
ब्रहालीन पूज्य गुरुदेव श्री 1008 श्री शिव रामदासजी (त्यागी) के शिष्य संत श्री शान्तु बाबा के सानिध्य में यह परंपरा लगभग 80 वर्षों से जनसहयोग से आज भी निभाई जा रही है। साथ ही शंकर सवारी में घर-घर प्रसाद वितरण भी किया जाता है । नगरवासियों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर खास उत्साह है।