BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़ पहुंचने पर महामंडलेश्वर श्री रामगोपाल दास जी महाराज का हुआ भव्य स्वागत



 
  राजगढ़ (धार): परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री रामगोपाल दास जी महाराज का पावन आगमन शुक्रवार को राजगढ़ नगर में हुआ। इस अवसर पर पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर के पूज्य श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज जी ने उनका आत्मीय स्वागत किया। पूज्य महाराज ने प्राचीन माताजी मंदिर में विधिवत दर्शन कर नगरवासियों, भक्तों एवं दर्शनार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया। मंदिर परिसर में उपस्थित परम पूज्य श्री नारायण भारद्वाज जी से भी उन्होंने आत्मिक भेंट की। उनके आगमन से भक्तों में विशेष उत्साह और श्रद्धा का वातावरण रहा।

« PREV
NEXT »