BREAKING NEWS
latest


 


वन विभाग द्वारा जैव विविधता दिवस मनाया एवं खरमोर अभ्यारण्य के सुरक्षा श्रमिको को सामग्री वितरण की गई






   सरदारपुर : जैव विविधता दिवस वर्ष 2025 के अवसर पर वन परिक्षेत्र सरदारपुर अंतर्गत दिनांक 22.05.2025 को कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वनमंडलाधिकारी धार अशोक कुमार सोलंकी, उपवनमंडलाधिकारी धार/सरदारपुर संतोष कुमार रनशोरे, रेंजर सरदारपुर शैलेंद्र सोलंकी एवं समस्त वन अमला उपस्थित रहे। वनमंडलाधिकारी द्वारा जैव विविधता के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं पौधों के रोपण के साथ-साथ उसकी सूरक्षा पर विशेष जोर दिया गया साथ ही वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। उपवनमंडलाधिकारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतू संवहनीय (सस्टेनेबल) विकास की महत्ता बताई गई। जैव विविधता की सुरक्षा मानव सभ्यता के अस्तित्व के लिए आवश्यक है। वन्य जीवों की सुरक्षा हेतू वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। रेंजर सरदारपुर द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य जैव विविधता के संरक्षण के लिए अति आवश्यक है। वन परिक्षेत्र सरदारपुर अंतर्गत खरमोर अभ्यारण्य में पाई जाने वाली जैव विविधता का भी उल्लेख किया गया। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी एवं उपवनमंडलाधिकारी द्वारा खरमोर अभ्यारण्य में ईको विकास समिति पानपुरा के माध्यम से सुरक्षा का उल्लेखनीय कार्य करने वाले सुरक्षा श्रमिकों को मुलभूत सामग्री जैसे - कपडे, जुते, मोजे, बेल्ट, डोरी, टोपी, डंडा, रेनकोट, विंटर कोट, कम्बल, क्राकरी आयटम, टार्च, पानी की बाॅटल आदि का वितरण किया गया एवं अच्छा कार्य करने हेतू प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम का आभार श्री जोगड़सिंह जमरा एवं मनीषपाल राठौर द्वारा किया गया। 

« PREV
NEXT »