राजगढ़ (धार)। सकल पंच गवली समाज द्वारा नाग पंचमी के पावन अवसर पर भव्य भूंजरिया पर्व का प्रारंभ हुआ। यह पर्व गवली समाज का एक प्रमुख उत्सव है, जिसमें समाज की महिलाएं और बालिकाएं नगर से दूर स्थित खेतों से पवित्र मिट्टी को अपनी टोकरी में भरकर लाई और चौरासी चोक गवली मोहल्ले में एकत्रित हुईं। इस पावन अवसर पर मातृशक्ति ने ज्वारे के मंगल गीत गाए और समाज की बालिकाओं ने अच्छी बारिश, समृद्ध फसल, जीवन में सुख-शांति, और अच्छे वर की प्राप्ति की कामना की।
भूंजरिया पर्व के अंतर्गत 10 दिनों तक समाज के प्रत्येक घर में मातृशक्ति द्वारा सच्ची श्रद्धा के साथ ज्वारों की पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दौरान ज्वारों को झूला झूलाकर मंगल गीत गाए जाएंगे। 10 दिनों की पूजा के पश्चात, 11वें दिन सकल पंच गवली समाज द्वारा नगर में एक भव्य धर्ममय शोभायात्रा का आयोजन होगा, जिसमें सभी घरों से ज्वारों का विसर्जन भी किया जाएगा। यह जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी, तुषार यादव द्वारा दी गई।