सरदारपुर (धार)। विश्व आदिवासी दिवस प्रति वर्ष कि तरह इस वर्ष भी राजगढ व सरदारपुर मे बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया,जो कि सरदारपुर तहसील के कई गांवों से बड़ी संख्या में आदिवासी समाजन रिम-झिम बारिश में हुई में उपस्थित व राजगढ़ कुक्षी नाका से सांस्कृतिक रैली का हुआ प्रारंभ बस स्टैंड व पुराना बस स्टैंड होते हुए जननायक टंट्या भील कि प्रतिमा माल्यार्पण कर सरदारपुर के विभिन्न चौराहों होते हुए टंट्या भील चौराहों पर सम्पन्न।
जिस दौरान डोल मांदल व आदिवासी वेशभुषा के साथ थिरकते हुए दिखाई दिए व रेली का जगह जगह भव्य स्वागत कर फल वितरित किया।
रेली में क्षैत्रीय विधायक , जयश ,आदिवासी टंट्या भील सेना, भीम आर्मी,व समाज के कई संगठनों के पदाधिकारियों सहित विधायक प्रताप ग्रेवाल, आदिवासी टंट्या भील सेना जिला अध्यक्ष बालुसिंह बारिया,जयश जिला महासचिव डिके कमलराज,सरदारपुर जयस अध्यक्ष अखिलेश डावर ,उपाध्यक्ष विदेशी गणावा,मोहन डावर ,अनिल खराड़ी, पार्षद भारत सिंगार,नीलेश सिंगार, राजेश गुड़िया व सरपंच जनपद सदस्य सहित हजारों आदिवासी समाज सामिल हुए।