गुमानपुरा (सरदारपुर) पी.एम.श्री शा0 हाई स्कूल गुमानपुरा में नेत्र स्वास्थ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ शिविर का शुभारम्भ ग्राम पंचायत गुमानपुरा की सरपंच श्रीमति सुमन बाई वास्केल एवं प्रतिनिधि श्री पूनम चंद वास्केल द्वारा माॅ सरस्वती पूजन एवं दिप प्रज्वलन के साथ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी श्री नारायण जी पॅवार एवं श्री लक्ष्मण जी राठौर उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री मोहनलाल डामर ने की। इस स्वास्थ शिविर में कक्षा 1लीं से कक्षा 10वीं तक के 442 छात्र-छात्राओं का अत्याधुनिक कम्प्यूटराईज्ड मशिन द्वारा नेत्र परीक्षण श्री एस.के. पारासर एवं श्रीमति ममता पारासर नेत्र चिकित्सा सहायक द्वारा किया गया । उक्त शिविर में 23 छात्र छात्राओं में दृष्टिदोष पाया गया, जिन्हें निःशुल्क नंबर के चश्मे वितरित किए जाएगे । जिन छात्र-छात्राओं में अन्य नेत्र विकार पाए गये उन्हे शिविर में निःशुल्क दवाई वितरित की गई । उक्त शिविर के आयोजन में संतोष परवार आशाकार्यकर्ता एवं अजय मारू चिकित्सा सहायक संस्था के भानालाल चोयल, मनिष पाल, गोपाल पडियार, मोबीन फात्मा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालय एवं आभार प्रदर्षन अभिषेक पॅवार द्वारा किया गया ।