BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़: 5 अगस्त को विशाल कावड़ यात्रा



  राजगढ़ (धार)। राजगढ़ में श्रावण मास के तृतीय सोमवार, 5 अगस्त को श्री मनकामनेश्वर महादेव कावड़ यात्रा आयोजित की जाएगी। यात्रा सुबह 9 बजे राधा कृष्ण गवली मंदिर से शुरू होगी। गवली मंदिर से भगवा चौक, पुराना बस स्टैंड, माही तट, न्यू बस स्टैंड होते हुए पुनः राधा कृष्ण मंदिर पर समाप्त होगा,जहां अभिषेक किया जाएगा। सकल पंच गवली समाज राजगढ़ द्वारा आयोजित इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से शामिल होने का निवेदन किया गया है। यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

« PREV
NEXT »