राजगढ़ (धार)। श्रावण मास के तृतीय सोमवार को राधा कृष्ण गवली मंदिर से विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। सुबह 9:00 बजे प्रारंभ हुई इस यात्रा में बड़ी संख्या में भोले बाबा के भक्त, माता-बहनें एवं भाई बन्धु सम्मिलित हुए।
यात्रा गवली मंदिर से शुरू होकर तीन बत्ती, लाल दरवाजा, चबूतरा चौक, भगवा चौक, और पुराना बस स्टैंड से होते हुए माही तट पहुंची। माँ माही का विधि पूर्वक पूजन अर्चन कर भक्तों ने जल भरा। इसके बाद सभी भक्त नाचते-झूमते, हर्षोल्लास के साथ पुराना स्टैंड से न्यू बस स्टैंड होते हुए भगवा चौक से वापस राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे। मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक और जलाभिषेक के पश्चात बाबा भोलेनाथ की महाआरती उतारी गई। अंत में महा प्रसादी का वितरण हुआ।
राजगढ़ नगर के साथ-साथ अन्य शहरों एवं गाँवों से भी भक्त इस यात्रा में सम्मिलित हुए। यात्रा के दौरान भक्तों की अपार श्रद्धा और उत्साह देखते ही बन रहा था।
सकल पंच गवली समाज, राजगढ़ ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया। साथ ही, पुलिस प्रशासन का भी सहयोग सराहनीय रहा, जिसका भी आभार व्यक्त किया गया।
इस विशाल आयोजन ने राजगढ़ नगर के धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को और भी प्रफुल्लित कर दिया।