- श्री राजपूत युवा विकास मंच द्वारा शीतला सप्तमी के अवसर पर शिविर का किया आयोजन
राजगढ़ (धार) । आधुनिक जीवन की दौड़-भाग में लोग इतना व्यस्त हो गए हैं कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने से भी नहीं चूक रहे हैं। हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर नियमित जरूरी जांचे कराना चाहिए। ताकि सही समय पर रोगों का निदान हो सकें। श्री राजपूत युवा विकास मंच ने रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन कर अनूठा कार्य किया हैं। इससे कई लोग लाभान्वित हुए हैं। मंच से आग्रह है कि वे स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करें। ताकि लोगों को लाभ मिल सकें।
उक्त बातें शीतला सप्तमी के अवसर पर राजपूत मोहल्ले में सोमवार को श्री राजपूत युवा विकास मंच द्वारा आयोजित रक्त शिविर के शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी रमेश बारोड़ ने कहीं। इसके पूर्व समाज के बाबुसिंह बारोड़, कनीराम राठौर, मंच संयोजक हुकुमसिंह राजपूत, राधेश्याम बारोड़ और विक्रम बारोड़ ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। मंच मीडिया प्रभारी हिम्मत बारोड़ ने बताया कि षिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चला। इस दौरान 260 लोगों के रक्त का परीक्षण किया गया। परीक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
वृहद स्तर पर होगा स्वास्थ्य शिविर
इस दौरान अध्यक्ष तिलक बारोड़ ने कहा कि आगामी दिनों मंच द्वारा सेवा के अनेक प्रकल्प को लेकर आयोजन किए जाएगे। खासकर वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। शिविर के दौरान महासचिव संजय पंवार, उपाध्यक्ष पंकज पंवार, संदीप बारोड़, बाबुसिंह पड़ियार, कोषाध्यक्ष देवीसिंह चौहान, प्रचार प्रसार मंत्री रोशन चावड़ा, संगठन मंत्री विजेंद्र बारोड़ एवं लोकेंद्रसिंह बारोड़, सदस्य लखन बारोड़, कंकूसिंह बारोड़ आदि का सहयोग रहा।