महापुरुषो की जन्मजयंती पर गुणानुवाद किया गया,जन्मोत्सव दिवस पर जलगाँव (महाराष्ट्र)मे हुआ तपस्वीराज श्री कानमुनि जी म.सा का संथारा सहित देवलोक गमन ।
अनंत पुण्य के उदय से वीतरागी परमात्मा का शासन प्राप्त होता है,देवलोक के देवता भी वीतरागी प्रभु की सेवा-चाकरी करने के लिए लालायित रहते हैं,देवता भी देवलोक से आकर मनुष्य लोक मे जन्म लेकर मोक्ष मार्ग को प्राप्त करने की अभिलाषा रखते है,आप सभी अंनत पुण्यशाली है,जिन्हे सहज मे ही वीतरागी प्रभु का शासन प्राप्त हो गया है,इतना दुर्लभ मानव भव ओर श्रेष्ठ धर्म प्राप्त करने के बाद भी आप वीतरागी प्रभु की आराधना करने के बजाय सरागी देवो की भक्ति मे लगे हुए हैं,सरागी देवी देवता की भक्ति भव भ्रमण को बढाने वाली है,वीतरागी प्रभु की साधना भव भ्रमण को समाप्त करने वाली है,कोई भी देवी देवता बीना पुण्यवानी के उदय से किसी को भी कुछ भी नहीं दे सकते है,अब आपको चिंतन करना है,की आपको भव भ्रमण बढाना है,या भव भ्रमण को समाप्त करना है,आज संयोग से स्थानकवासी सम्प्रदाय के सबसे अधिक दीक्षा पर्याय वाले पूज्य श्री कानमुनि जी म.सा एवं प्रवर्तक गुरुदेव श्री जिनेन्र्दमुनि जी म.सा की जन्मजयंती है, ये दोनों महापुरुष हमारे आदर्श है,वर्तमान मे आप दोनों महापुरुष परमात्मा की आज्ञा के अनुसार ही संयम जीवन का निर्वाह कर रहे है,हम सभी को इनके गुणो को ग्रहण करना चाहिए,ऎसे महापुरुष का सानिध्य हमे दीर्घ समय तक मिलता रहे,यही अभिलाषा करना चाहिए,उक्त प्रेरणादायी प्रवचन आचार्य भगवंत श्री उमेशमुनि जी म.सा के सुशिष्य पूज्य श्री अतिशय मुनि जी म.सा ने चबुतरा चौक स्थानक भवन पर आयोजित धर्मसभा मे फ़रमाये,धर्मसभा को पूज्य श्री सुलभ मुनि जी म.सा ने भी संबोधित किया,
गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की धर्मसभा के बाद श्री संघ के द्वारा संत मंडल से अधिक समय तक राजगढ नगर को सानिध्य पप्रदान करने की विनती की गयी,मंगलवार को प्रातः संत मंडल का विहार रिंगनोद की ओर होगा,आगामी 5 अप्रेल को पूज्य आचार्य भगवंत श्री उमेशमुनि जी म.सा का वार्षिक पुण्यस्मृति दिवस संत मंडल के सानिध्य मे ग्राम टाणडाँ मे जप तप त्याग आदि विभिन्न धर्म आराधना के साथ मनाया जायेगा!इस अवसर पर राजगढ श्री संघ मे भी अनेक आयोजन होगे! दोपहर मे राजगढ नगर मे जन्मे,धर्मदास सम्प्रदाय के गौरव तपस्वीराज पूज्य श्री कानमुनि जी म.सा का 92 वे जन्मोत्सव दिवस पर जलगाँव (महाराष्ट्र) मे संथारा सहित देवलोक गमन हो गया,समाचार प्राप्त होते ही सम्पूर्ण श्री संघ मे शोक की लहर छा गयी,स्थानक भवन चबुतरा चौक पर मंगलवार को प्रातः 7 बजे गुणानुवाद श्रद्वांजलि सभा का आयोजन पूज्य अतिशय मुनि जी म.सा आदि ठाणा 4 के सानिध्य मे किया जायेगा!