श्री राजपूत युवा विकास मंच द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा, तैयारियों का दौर जारी
राजगढ़ (धार)। नगर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री राजपूत युवा विकास मंच द्वारा शीतला सप्तमी के अवसर पर एक दिवसीय निशुल्क रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त निर्णय गत दिनों आयोजित मंच की बैठक में लिया गया। वही आगामी मई माह में महाराणा प्रताप जयंती पर शोभायात्रा सहित अन्य सामाजिक आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए मंच अध्यक्ष तिलक बारोड़ ने बताया कि परंपरा अनुसार सप्तमी के अवसर पर दैनिक कामकाज बंद रहते हैं। इसी के चलते मंच संयोजक विक्रम बारोड़, हुकमसिंह राजपूत, राधेश्याम बारोड़ के मार्गदर्शन में सप्तमी के अवसर पर शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी एवम राजपूत समाज से वरिष्ठ भवरसिंह बारोड़, धारासिंह चौहान, कालूसिंह पटेल, रमेशजी बारोड़ एवं कनीराम जी राठौर द्वारा प्रातः 10 बजे से राजपूत मोहल्ला में फीता काटकर किया जाएगा। शिविर में चिकित्सकों द्वारा रक्त परीक्षण कर संबंधित को कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। ताकि उन्हें रक्त ग्रुप के बारे में जानकारी पता चल सके। शिविर को लेकर उपाध्यक्ष पंकज पंवार, संदीप बारोड़, बाबुसिंह पड़ियार, महासचिव संजय पंवार, कोषाध्यक्ष देवीसिंह चौहान, प्रचार प्रसार मंत्री रोशन चावड़ा, संगठन मंत्री विजेंद्र बारोड़ एवं लोकेंद्रसिंह बारोड़, सदस्य लखन बारोड़ तैयारियों में लगे हुए है।
नेत्रदान के लिए करेगे प्रेरित
मंच महासचिव संजय पंवार ने बताया कि रक्त परीक्षण के दौरान लोगों को नेत्रदान करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान नेत्रदान के लिए पत्र भी भरे जाएंगे। शिविर में आने वाले लोगों को नेत्रदान के संबंध में जानकारी दे दी जाएगी। ताकि मरणोपरांत भी नेत्रदान करने वाले की आंखों से अन्य व्यक्ति के जीवन में रोशनी आ सके।
वृहद स्तर पर मनाई जाएगी जयंती
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर नगर में राजपूत समाजजन द्वारा विशाल वाहन रैली निकालकर आयोजन किया जाता है। इस बार भी जयंती का आयोजन वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है। जानकारी मंच मीडिया प्रभारी हिम्मत बारोड़ ने दी।