BREAKING NEWS
latest

युवा वोटरों को अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करने हेतु क्रिकेट मैच का आयोजन कर किया नवाचार- मेघा पवार,सहायक निर्वाचन अधिकारी सरदारपुर

 


 सरदारपुर (धार)। सरदारपुर खेल परिसर सरदारपुर में लोकसभा निर्वाचन 2024 को देखते हुए युवा एवं मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप प्लान के अंतर्गत एक नवाचार का आयोजन कर रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। 

  जानकारी देते हुए सहायक स्वीप नोडल अधिकारी अश्विनी दीक्षित ने बताया कि सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं एसडीएम सरदारपुर मेघा पवार  के निर्देशन में एवं मुकेश बामनिया तहसीलदार के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन के महापर्व को देखते हुए युवा मतदाताओं को आकर्षित करने हेतु एवं अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए क्रिकेट के माहौल को देखते हुए एक रोचक मैच सीइओ जनपद पंचायत सरदारपुर V/S सीएमओ राजगढ़-सरदारपुर के बीच मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों से उनका परिचय अधिकारियों द्वारा लेकर टॉस कर मैच का आयोजन प्रारंभ किया गया। सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट एवं कैप भी लोकसभा निर्वाचन कार्यालय सरदारपुर की ओर से वितरित किए गए। उक्त क्रिकेट मैच खेल परिसर सरदारपुर के ग्राउंड पर आयोजित किया गया । सीएमओ राजगढ़ एवं सरदारपुर की टीम ने जनपद पंचायत सरदारपुर की टीम के सामने 171 का लक्ष्य रखा। उस लक्ष्य का पीछा करते हुए जनपद पंचायत सरदारपुर की टीम 95 रन से हार गई । विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया और वही उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया। एक और मैच आयोजित किया गया।जिसमें ACTWD  बृजकांत शुक्ला धार की कैप्टनशिप एवं एसडीओपी आशुतोष पटेल की कैप्टनशिप में दो टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें एसडीओपी सरदारपुर की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया। मैच के तुरंत बाद सभी विभागों से पधारे सभी अधिकारी / कर्मचारी एवं सदस्यों को मतदाता जागरूकता अभियान एवं स्वीप प्लान के तहत सहायक रिटर्निग अधिकारी श्रीमती मेघा पवार एवं बृजकांत शुक्ला जिला पावर मैनेजमेंट सहायक नोडल अधिकारी धार द्वारा शपथ दिलाते हुए संकल्प दिलाया गया कि हम अपने मताधिकार का उपयोग तो अवश्य करेंगे ही एवं अपने आस- रहने वाले लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे।

   इस अवसर पर निर्वाचन के महापर्व में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। मैच की अंपायरिंग वीरेंद्र डांगी एव मुकेश गर्ग एव कामेंट्री सुरेश अलावा, राजेश ठाकुर के द्वारा की गई । इस मौके पर बृजकांत शुक्ला सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग धार, तहसीलदार मुकेश बामनिया सरदारपुर, सतयेंद्र गुर्जर अतिरिक्त तहसीलदार सरदारपुर एवं क्रिकेट मैच के नोडल अधिकारी , प्रभात द्विवेदी स्वीप प्लान नोडल अधिकारी  एवं सीईओ' जनपद पंचायत सरदारपुर, डॉक्टर शीला मुजाल्दा, अश्विनी दीक्षित क्रिकेट मैच सहायक नोडल सरदारपुर , विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ओस्तवाल,बी. एस. भंवर बी आर सी सरदारपुर, ट्रेनर नोडल अधिकारी जे पी मान्नधन्या, आरती गरवाल सीएमओ राजगढ़, यशवंत शुक्ला सीएमओ सरदारपुर , जब्बर सिंह पटेल सी एम राईज सरदारपुर, जी.पी शर्मा, कामेश सतपुरा ,सुरेंद्र सिंह पवार, संजय दीक्षित,शैलेंद्र पाल, निसार खान ,नरेंद्र डांगी पीटीआई खेल परिसर सरदारपुर ,आकाश भारद्वाज,अनिल खपेड़ राजेश जमानिया, सुनीता भाबर, हेमंत राठौर, राजेश मचार ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी कुमार दीक्षित एवं आभार सतयेंद्र सिंह गुर्जर अतिरिक्त तहसीलदार सरदारपुर ने माना !

« PREV
NEXT »