BREAKING NEWS
latest

पत्रकार विक्रम सिंह चावड़ा का शव संधिग्द अवस्था में मिलने के बाद राजपूत समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों में आक्रोश व्याप्त,निष्पक्ष जांच कर दोषियों को विरोध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग

 


  राजगढ़ (धार)। पत्रकार विक्रम सिंह चावड़ा का शव संधिग्त अवस्था में मिलने के बाद राजपूत समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। इसके चलते रविवार को राजपूत समाज, मानवाधिकार सहकार ट्रस्ट एवं प्रेस क्लब द्वारा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीओपी आशुतोष पटेल को सौंपकर कर निष्पक्ष जांच कर दोषियों को विरोध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।  ज्ञापन के मुताबिक पत्रकार विक्रमसिंह चावड़ा 17 अप्रैल से घर से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला। 20 अप्रैल को भोपावर मार्ग स्थित एक खेत में संदिग्ध स्थिति में उसका शव मिला था।  जब वह अपने घर से निकला था तो उसके पास मोबाईल और  बाइक भी साथ में थी, लेकिन शव के पास बाइक और मोबाइल दोनों ही नहीं मिले। साथ ही शव भी छिद्र अवस्था में मिला था। वही कुछ दिनों से लेनदारों द्वारा लगातार मृतक को धमकियां देकर मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा था। पत्रकार चावड़ा की निर्मम हत्या की गई हैं। यदि जल्द ही पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त मामले में जांच कर हत्यारों के नामों को खुलासा नहीं किया जाता हैं तो समस्त राजपूत समाज द्वारा चरणबद्ध तरिके से आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेंगी। इसके पूर्व 2 बजे नगर परिषद कॉम्प्लेक्स पर लोग एकत्रित होकर पुलिस थाने पर पहुंचे। यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पत्रकार चावड़ा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। सभा को पत्रकार एवम मालवा महासंघ महासचिव वीरेंद्र जैन, निलेश सोनी, सुनील बाफना, अजय जैन, श्री राजपूत करणी सेना प्रदेश सचिव प्रभुसिंह राजपूत, अंतिम ठाकुर, नप उपाध्यक्ष दीपक जैन, पत्रकार रमेश प्रजापति आदि ने संबोधित किया। सभा का संचालन डॉक्टर बलबहादुरसिंह छड़ावद ने किया। इसके बाद एसडीओपी को जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान राजपूत समाज के धारासिंह चौहान, भवरसिंह बारोड़, रमेश बारोड़, धारासिंह पवार आदि उपस्थित थे।

« PREV
NEXT »