सरदारपुर (धार)। सोमवार को दोपहर 2:00 बजे एसडीएम कार्यालय सरदारपुर में सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल की अध्यक्षता में एवम एसडीएम सरदारपुर मेघा पवार की उपस्थिति में विकासखंड अंतर्गत समस्त रोगी कल्याण समितियो की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें नवागत एसडीएम मेघा पवार,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मोदी ,मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शीला मुजाल्दा ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एम एल जैन, पीडब्ल्यूडी विभाग एवम पोलिस हाऊसिंग विभाग, अंबर गर्ग, अंसार खान, लक्ष्मण डामेचा, गोपाल गर्ग सहित समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा अधिकारी उपस्थित हुए बैठक में सर्वप्रथम विधायक महोदय एवं एसडीएम मैडम का स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वागत किया गया एवं उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया बैठक के शुभारंभ पर डॉ शीला मुजाल्दा द्वारा बैठक ऐजेंडा एवम आय व्यय पत्रक प्रस्तुत किया गया बैठक में कहीं अहम प्रस्ताव पर चर्चा की गई विधायक महोदय द्वारा सभी चिकित्सकों से अपनी-अपनी संस्था की कमियां एवं समस्याएं जानी सभी स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्री वॉल स्टाफ क्वार्टर एवं कर्मचारियों की पूर्ति हेतु सभी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा बात रखी गई विधायक महोदय द्वारा कोरोना काल में जो भी सामग्री दानदाताओं द्वारा दान की गई थी उसकी जानकारी ली एवम 24 घंटे आने वाले मरीजों को दवाई की सुगमता एवं उपलब्धता हो कि हेतु मेडिकल संचालकों से बारी-बारी से रात भर मेडिकल चालू रखने के लिए मेडिकल संचालक की बैठक बुलाने हेतु निर्देशित किया गया, जो भी सी एच ओ मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देश दिए गए, विकासखंड में दो चिकित्सक द्वारा सोनोग्राफी का डिप्लोमा किए जाने के बाद दिन निर्धारित कर सरदारपुर एवं अमझेरा में जल्द ही गर्भवती माता की सोनोग्राफी प्रारंभ किए जाने हेतु विधायक महोदय द्वारा निर्देश दिए गए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई बरमंडल राजगढ़ राजोद रिंगनोद की बाउंड्री वॉल के संबंध में चर्चा की गई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई में जल्द ही एक्सरे मशीन को स्थापित कर एक्सरे किए जाने हेतु निर्देश दिए गए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई में उपस्थित एंबुलेंस में ड्राइवर नहीं होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से वाहन को संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए, सभी संस्थाओं में ड्रेसर फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ की कमी होने के कारण कार्य करने में आ रही परेशानियों से विधायक महोदय को अवगत कराया जिस पर विधायक महोदय द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी से जल्द ही कर्मचारियों की उपलब्धता करवाए जाने हेतु कहा गया, विधायकमहोदय सभी संस्थाओं में ड्यूटी रोस्टर अनुसार सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का नोटिस बोर्ड लगाए जाने एवं उपलब्ध दवाइयां की सूची चस्पा करने हेतु निर्देश दिए गए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा में विद्युत आपूर्ति की समस्या हेतु नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाने हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने हेतु विधायक महोदय द्वारा निर्देश दिए गए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा में एवं अन्य संस्थाओं में बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की बात कही गई, एवं महिला चिकित्सक की उपलब्धता के बारे में भी चर्चा की गई एवं मांग की गई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में आदर्श सड़क निर्माण होने के कारण पानी भर जाने से आने जाने में आने वाले मरीजों को परेशानियां होती है इस हेतु विधायक महोदय द्वारा उचित कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देश दिए गए, विधायक महोदय द्वारा सरदारपुर में निर्माणरत सिविल अस्पताल भवन की कार्य की जानकारी ली गई एवं स्वयं पूरी टीम के साथ पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं सिविल अस्पताल भवन में मरीजों को सुगमता से पहुंचाने हेतु तीनों तरफ से गेट बनाए जाने के निर्देश दिए गए, एवं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई बैठक आभार वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एमएलजैन द्वारा माना गया