BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़ : नेहरू युवा केंद्र द्वारा विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित



  राजगढ़ (धार)। नेहरू युवा केंद्र धार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित युवा कार्यक्रम अधिकारी स्वप्निल देशमुख के मार्गदर्शन में सरदारपुर विकासखंड में दो दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजगढ़ में किया गया जिसमें कबड्डी, वालीवाल एवं रस्साखीच प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढचढ कर भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक पंवार शा. शिक्षक रहे जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सरदारपुर टीम रही द्वितीय स्थान पर रिंगनोद टीम रही, वालीवाल में प्रथम स्थान पर राजगढ़ टीम एवं द्वितीय स्थान पर लाल दरवाजा टीम रही इसी प्रकार रस्साखीच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दलपुरा टीम एवं द्वितीय स्थान पर राजगढ़ टीम रही इसके पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र शील्ड एवं खेल सामग्री देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन कुंदन प्रजापत द्वारा किया गया एवं आभार सौरभ जोशी द्वारा व्यक्त किया   आजाद युवा मण्डल के प्रखर मादड, रोहित सोलंकी कबड्डी, दिपक चौधरी, सत्यम परमार, योगेश कन्नोज का विशेष सहयोग रहा यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र युवा स्वयंसेवक कमलेश चौहान द्वारा दी गई।

« PREV
NEXT »