राजगढ़ (धार)। विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत की बैठक का आयोजन हुआ जिसमे विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल नवीन कार्यकरणी गठित की गई।
राजगढ़ के अल्पेश जैन धार विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख बनाए गए साथ ही अशोक मुकाती विभाग सेवा प्रमुख,मांगीलाल जाट जिला उपाध्यक्ष धार,राहुल कुशराम जिला संयोजक धार मनोनित किए गए।
इंदौर में केंद्रीय सह संगठन महामंत्री विनायकराव,केंद्रीय मंत्री अजय पारीक,केंद्रीय सह कार्यालय प्रमुख मनोज वर्मा,प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने विभिन्न विषयों पर सभी का मार्गदर्शन किया। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल नवीन कार्यकरणी अशोक मुकाती विभाग सेवा प्रमुख,अल्पेश जैन विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख,मांगीलाल जाट जिला उपाध्यक्ष धार,राहुल कुशराम जिला संयोजक धार,प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने जानकारी दी की वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद की 188 प्रखंडों में समितियां है,प्रांत में बजरंग दल के 6390 संयोजक है। 2500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पिछले 6 माह में रक्तदान किया है। वर्तमान में 841 स्थान पर विश्व हिंदू परिषद के साप्ताहिक सत्संग चल रहे हैं। सेवा के विषय में, 40 संस्कार शालाएं चल रही हैं एवं 13 मेहंदी और सिलाई प्रशिक्षण के केंद्र चल रहे हैं। प्रान्त मंत्री ने आगे कहा कि आगामी कार्यक्रम में रामोत्सव के कार्यक्रम प्रत्येक समिति स्तर पर मनाए जाने की योजना है। साथ ही बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति और विश्व हिंदू परिषद के प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाएंगे। आगामी चुनाव को ध्यान रखते हुए शत प्रतिशत राष्ट्रहित में मतदान हो, तथा नोट का प्रयोग ना किया जाए, इस विषय में भी प्रयास किए जाएंगे। षष्टीपूर्ति वर्ष 60 वर्ष पूर्ण को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों की समितियां पूर्ण करने तथा प्रत्येक ग्राम, खंड, उपखंड तक विश्व हिंदू परिषद का कार्य पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।