राजगढ़ (धार) । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा संचालित गुरु राजेन्द्रसूरि नेत्र चिकित्सालय में 8, 9, 10 मार्च 2024 तक त्रिदिवसीय विषाल निःषुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच षिविर का भव्य आयोजन श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर किया जा रहा है । उक्त आयोजन दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के पट्टालंकार गच्छाधिपति आचार्यदेवेष श्रीमद्विजय हितेषचन्द्रसूरीष्वरजी म.सा. के आषीर्वाद से श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर मुम्बई/बागरा निवासी श्री सरेमलजी जैन श्रीमती पार्वती जैन की पुण्य स्मृति में कैलाषजी, मिलापजी, गौतमजी, सुनिलजी जैन परिवार द्वारा आयोजित किया गया ।
चिकित्सालय ट्रस्ट मण्डल के ट्रस्टी जयंतीलाल बाफना, हीरालाल मेहता, प्रकाष जैन, पंकज जैन आदि ने बताया कि इस विषाल षिविर में 08 मार्च शुक्रवार को डाॅ. सौरभ बोरासी, डाॅ. षीला मुजाल्दा, डाॅ. एम.एल. जैन, डाॅ. शुभम सत्संगे, डाॅ. मुर्तजा रस्सीवाला इन्दौर, डाॅ. मुफद्दल रस्सीवाला, डाॅ. निरज बागड़े, डाॅ. अक्षय तिवारी, डाॅ. नन्दन वैद्य, डाॅ. सतीष पारासर, डाॅ. पुखराज सिर्वी अपनी सेवाऐं प्रदान करेगें । 09 मार्च को डाॅ. शुभम सत्संगे, डाॅ. मुर्तजा रस्सीवाला इन्दौर, डाॅ. मुफद्दल रस्सीवाला, डाॅ. अनिल पाटीदार, डाॅ. एस. खान, डाॅ. सरीता वैद्य, श्रीमती ममता पारासर एवं 10 मार्च को डाॅ. आषा पवैया, डाॅ. जितेन्द्र चैधरी जैन, डाॅ. तरुण एच. दवे, डाॅ. केरव शाह न्यूरो फीजिसियन अहमदाबाद, डाॅ. आनन्द जैन, आदि डाॅक्टर अपनी सेवाऐं प्रदान करेगें । समस्त क्षेत्र वासीयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर उक्त त्रिदिवसीय चिकित्सा एवं जांच षिविर में स्वास्थ्य लाभ उठाये ।