BREAKING NEWS
latest


 


महाशिवरात्रि पर्व पर झिर्णेश्वर मे तीन दिवसीय मेले का विधायक ग्रेवाल एवं महंत भारदास महाराज ने किया शुभारंभ

 


  सरदारपुर (धार)। सरदारपुर नगर के समीप स्थित अति प्राचीन, माही तट पर श्री झिर्णेश्वर धाम (कुमारपाट) पर महाशिवरात्रि के महापर्व पर तीन दिवसीय मैले का शुभारंभ गुरूवार को क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं महंत भारतदास महाराज द्वारा भगवान झिर्णेश्वर महादेव एवं हनुमान जी का पूजन अर्चन कर फीता काटकर किया, मैले का यह प्रथम वर्ष है जिसमे झुले, चकरी, बच्चो के खिलोनो की दुकाने लगाई गई। महाशिवरात्रि के महापर्व पर शुक्रवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन सुबह 9 बजे से किया जाएगा जिसमे श्री बालाजी म्यूजिकल गु्रप अमझेरा द्वारा सुमधुर भजनो की प्रस्तुती दी जाएगी एवं दोपहर 12 बजे महाआरती उतारकर महाप्रसादी वितरित की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी नरसिंह दास बैरागी, झिर्णेश्वर धाम सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल यादव, भोपावर गौशाला अध्यक्ष विजय पाटीदार, आंशु शर्मा, पुनम यादव, कालु यादव, बाबु सतोगिया, अशोक सतोगिया, जितेन्द्र पटेल, समरथ भई, अंतरसिंह डांगी, सत्यनारायण व्यास, मुन्ना भगत आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

« PREV
NEXT »