राजगढ़ (धार)। नगर परिषद् राजगढ़ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर मंगलवार को भोपाल में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह में नगर परिषद् राजगढ़ को सम्मानित किया गया । सम्मान पत्र सुरेन्द्र सिंह पवार मुख्य नगर पालिका अधिकारी , अध्यक्ष सवेरा जयसवाल,उपाध्यक्ष दीपक जैन,उपयंत्री आराधना डामोर,स्वछता प्रभारी देवेन्द्र मालवीय ने ग्रहण किया | स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में निकाय ने श्रेष्ठ प्रदर्सन किया था अवं निकाय चार वर्षो से लगातार बेस्ट प्रदर्शन कर रही हे अवं 15 हजार से 25 हजार कि जनसंख्या वाली निकाय में नगर परिषद् राजगढ़ पहले स्थान हे। जिसके तहत नगर परिषद राजगढ़ को अवार्ड दिया गया।
स्वच्छता प्रभारी देवेंद्र मालवीय द्वारा बताया गया की स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की अपेक्षा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर परिषद राजगढ़ को नबर 1 बनाना एवम राष्टीय अवार्ड प्राप्त करना ही हमारा लक्ष्य हे। नगर परिषद राजगढ़ में प्रतिदिन 7 टन कचरा कचरा वाहनों द्वारा एकत्र कर टेंचिग ग्राउंड पर पहुंचाया जाता है जिसमें से 4 टन सूखा कचरा 3 टन गिला कचरा एकत्र किया जाता है गिले कचरे से नगर परिषद राजगढ़ द्वारा गिले कचरे से खाद का निर्माण किया जाता है एवम सूखे कचरे को 4 हजार रुपए प्रति माह विक्रय कर दिया जाता है गत वर्ष भी निकाय द्वारा 18 हजार रूपए का जैविक खाद विक्रय किया गया था ।