राजगढ़(धार)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंग पंचमी पर नगर में फाग यात्रा निकली । सराफा एसो सचिव दिलीप फरबदा ने बताया कि आयोजक दत्तीगांव सोश्यल ग्रुप के तत्वाधान में सराफा एसोसिएशन के विशेष सहयोग से रंग पंचमी के पावन अवसर पर वृन्दावन की होली राजगढ़ में खेली गई। यात्रा चबुतरा चौक से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकली।
यात्रा के विशेष आकर्षण साउंड सिस्टम,नाशिक ढोल,जोकर,सेठ सेठाणी,मिकीं माऊस,गुलाल होली रहे। यात्रा में केवल अबीर गुलाल का ही उपयोग किया गया। यात्रा में गुलाल होली खेली गई। यात्रा में युवा जमकर नाचे। जगह जगह राधा-कृष्ण के झूले पर श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल कर दर्शन वंदन किये। यात्रा में मतदान हेतु प्रेरित करते हुए छाते पर राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करे के नारे लिखे हुए थे। संस्था की ओर से सोनिक सराफ व सहयोगी संस्था हिन्दू उत्सव समिति के सचिव वकील संजय रघुवंशी ने यात्रा को सफल बनाने पर श्रद्धालुओं का आभार माना।