मुम्बई- फिल्मोरा संस्था द्वारा अलग अलग क्षेत्र में किए गए दिग्गजो को मुम्बई सहारा इंटरनेशनल होटल के प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री को उनके शैक्षणिक, आध्यात्मिक, साहित्यिक सेवा ले लिए रामायण की सीतामाता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया द्वारा सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के लिए समाजसेवी कामगार नेता श्री अभिजीत राणे, आयोजक श्री अखिलेश सिंह, समाजसेवी श्री रामकुमार पाल मंच पर उपस्थित थे।
अपने विचार में श्री दिनेश गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि पुरस्कार इंसान को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। पुस्कार कोई भी हो वह इंसान को बदल देती है और पुस्कार उन लोगो से मिले जो उनके आदर्श है तो प्रेरणा का बल बढ़ जाता है।
इस कार्यक्रम के दौरान आनंदश्री ने सभी अथितियों को अपनी पुस्तक अपरिचित राम और अपरिचित शिवराय भेंट स्वरूप दी।