राजगढ़ (धार)। आगामी 24 फरवरी 2024, शनिवार को संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन न्यू मधुकर स्कूल, पानी की टंकी के सामने,मेला मैदान, राजगढ़ (धार) में किया जाएगा।
इस आयोजन में विशेष सहयोगी डॉक्टरों की टीम शामिल होगी,जिनमें शामिल हैं डॉ. दिनेश कामतियाजी (M.D.), डॉ. अमित शर्माजी (M.D.) तथा डॉ. डी. कामतिया (हृदय ब्लड प्रेशर, मधुमेह एवं क्षाति रोग विशेषज्ञ); डॉ. देवेन्द्र मंडलोई (हड्डी रोग विशेषज्ञ); डॉ. मयंक तिवारी (होम्योपैथिक विषेशज्ञ); डॉ. अमित शर्मा (रक्त रोग विशेषज्ञ); डॉ. अभय ओहरी (श्वास एवं दमा रोग विशेषज्ञ); डॉ. प्रणव कुमार (स्पाइन सर्जन); डॉ. ममता बिलवार (दंत रोग विशेषज्ञ); डॉ. सोलंकी ओहरी (महिला रोग विशेषज्ञ); डॉ. संजोग जैन (कैंसर सर्जन); डॉ. अंतिमा सोलंकी (गाइनेकोलॉजिस्ट); डॉ. क्षितिज अग्रवाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ); डॉ. निलेश दाहिमा (कैंसर रोग विशेषज्ञ)। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
श्रीमती बिंदिया कामतिया (प्रधानाध्यक्ष),लक्ष्मणलाल डामेचा (अध्यक्ष-संत शिरोमणि श्री रविदासजी महाराज ट्रस्ट मंडल, राजगढ़), रोहित जैन, इनर व्हील क्लब ऑफ वूमेंस पावर एकता जैन, अध्यक्ष व अलका जैन, सचिव इनर व्हील क्लब ऑफ वूमेंस पावर, राजगढ़ के सहयोग एवं संत शिरोमणि श्री रविदास ट्रस्ट मंडल, राजगढ़ संत शिरोमणि श्री रविदास ट्रस्ट मंडल राजगढ़ की ओर यह आयोजन किया जाएगा।