राजगढ़ (धार)। विक्रम संवत 2080 माघ सुदी बीज रविवार को बड़ी बीज संपूर्ण भारत में निवासरत सिर्वी समाज मानते हैं। क्योंकि विक्रम संवत 1557 में शरीर समाज की आराध्य देवी श्री आई माताजी ने माघ सुदी बीज के दिन दीवान पद परंपरा की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक सिर्वी समाज माही बीज महोत्सव को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाता आ रहा है। इसी शुभ अवसर पर बिलाड़ा स्थित राजमहल से पूजन सामग्री, लाव लश्कर के साथ धर्मगुरु दीवान माधव सिंह व छोटे बना किशन सिंह , कुंवर देवराज सिंह एवं महेंद्र महाराज कापसी सहित आई माता मंदिर बिलाड़ा पहुंचे व माताजी के समय से स्थापित सभी देवी के प्रतीक चिन्हों का वैदिक मंत्रों के साथ दीवान साहब, छोटे बना, कुंवर साहब ,बढेर पुजारी प्रेमा बाबा, महेंद्र महाराज, पोकर महाराज ने विधिवत पूजन किया यहां से सभा स्थल पर पहुंचे।सभा स्थल पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। आरती के बाद धर्म सभा मे दिवान साहब ने आई माता जी के बारे में दीवान पद परंपरा, माताजी द्वारा स्थापित बाबा मंडली का वर्णन किया । आई पंथ के वर्तमान धर्मगुरु दीवान माधव सिंह ने माही बीज के शुभ अवसर पर रविवार को महेंद्र महाराज गांव कापसी जिला धार को (ताम्रपत्र) परवाना दिया और माता जी के प्रतीक के रूप में छडी व सोने की चेन गले में पहना कर मध्य प्रदेश के जती पद पर नियुक्त किया। सभी उपस्थित जन समुदाय में राजस्थान, गुजरात, सांचौर ,बाड़मेर, मध्य प्रदेश, कर्नाटक ,तमिलनाडु, हैदराबाद, तेलंगाना आदि जगहों से उपस्थित छत्तीस कोम के श्रद्धालुओं ने गुरुदेव व जति बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पर सरदारपुर तहसील में निवासरत समाज जनों ने नवनियुक्त महेंद्र महाराज को मोबाइल पर बधाइयां दी। उक्त जानकारी भेरूलाल चोयल धुलेट ने दी।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...