BREAKING NEWS
latest



 

मध्य प्रदेश की मशहूर समाज सेविका अंजू सिंगरौल के फेसबुक पर 25 लाख फॉलोवर होने पर किया सेलिब्रेट

 


   पवई जिला पन्ना मध्यप्रदेश से आने वाली Kaushalya Humanity Foundation की सदस्य अंजू सिंगरौल जी के फेसबुक में 25 लाख फॉलोवर पूरे होने पर ग्रामवासियों के साथ केक एवं मिठाई बांटकर सेलिब्रेट किया गया जिसमें मुख्य रूप से संगठन सदस्य नरेंद्र सिंगरौल,अंजली सिंगरौल,कपिल सोनी,रमाशंकर सिंगरौल एवं Kaushalya Humanity Foundation की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल शामिल रहीं,Khf संगठन द्वारा लगातार जनहित का कार्य किया जाता है.

« PREV
NEXT »