BREAKING NEWS
latest


 


21 जनवरी को श्रीराम मंदिर एवं माताजी मंदिर पर नगर परिषद् 5001 दीप प्रज्जवलित करेगी....

 


  राजगढ़ (धार)। 21 जनवरी को श्रीराम मंदिर एवं माताजी मंदिर पर नगर परिषद् 5001 दीप प्रज्जवलित करेगी । श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अंतर्गत नगर परिषद् राजगढ द्वारा 21 जनवरी को शाम 6 बजे नगर के श्रीराम मंदिर एवं पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर 5001 दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। 

  दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद् अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, पार्षद पवित्रा निलेश सिंगार, सनी सिसौदिया, अंगुरी बलराम मकवाना, गौरी भारत सिंगार, पंकज बारोड, रमेश राजपूत, नितीन चैहान, सीमा प्रवीण जैन, रितु निलेश सोनी, अंजली अजय जायसवाल, राजेश गुण्डिया, मुकेश खिमूर सहित गणमान्य नागरिकगण शामिल होगे। नगर परिषद् के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी सुरेन्द्रसिंह पंवार द्वारा नगरवासियो से दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की गई है।

« PREV
NEXT »