BREAKING NEWS
latest



 

अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम,भारत माता आरती कवि सम्मेलन 21 जनवरी को

 


  राजगढ़(धार)। अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में 21 जनवरी रविवार को हिन्दू उत्सव समिति द्वारा सराफा एसोसिएशन के विशेष सहयोग से आयोजन होंगे।

  हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष निलेश सोनी ने बताया कि 21जनवरी रविवार को बस स्टैण्ड कॉर्नर पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी।भगवान श्री राम एवम भारतमाता आरती उतारी जाएगी।कारसेवक व वरिष्ठजन का सम्मान किया जाएगा। कवि सम्मेलन का आयोजन होगा कवि सम्मेलन में आमंत्रित कविगण  देवकृष्ण व्यास "राष्ट्रीय कवि"वीर रस- देवास,श्री वाहे गुरु भाटिया "लाफ्टर हास्य"-मुम्बई,डॉ. शैलेन्द्र चौकड़े 'हास्य कवि"-लाफ्टर हास्य, प्रो.श्यामसुंदर पलोड़ "हास्य रस"राष्ट्रीय कवि-इंदौर,सुश्री निशा पण्डित"श्रृंगार रस"-उज्जैन,राहुल शर्मा युवा राष्ट्रीय कवि"वीर-रस :- शाजापुर,संजय खत्री "लाफ्टर हास्य"-बेटमा,चंचल चौहाण"हास्य-रस रतलाम,नगेन्द्र ठाकुर"राष्ट्रीय कवि" वीर-रस सूत्रधार रहेंगे।समिति ने समस्त राम भक्तों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता करने की अपील की है।

« PREV
NEXT »