BREAKING NEWS
latest


 


लोधी समाज की शान पन्ना जिला की समाज सेविका अर्चना सिंगरौल द्वारा लगातार जारी है जनसेवा का अदभुत कार्य

pride-of-lodhi-community-panna-district-s-social-worker-archana-singraul-continues-her-amazing-work-of-public-service


  Kaushalya Humanity Foundation की फाउंडर प्रेसिडेंट अर्चना सिंगरौल द्वारा लगातार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं आए दिन अर्चना अपनी अद्भुत समाज सेवा से सुर्खियों में बनी रहती हैं हाल ही में अर्चना ने पवई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम में काफी लंबे समय से जरूरतमंदों के लिए उनकी जरूरत की सामग्री उपलब्ध करा रही है, आज अर्चना जरूरत मंद लोगों को टोपा, चप्पल, एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई अर्चना 15 साल की उम्र से जनसेवा करती आ रहीं हैं वहीं आज भी उनका कार्य जारी है, अर्चना सिंगरौल कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक हैं इस नेक कार्य में उनके भाई नरेन्द्र सिंगरौल, एवं बहिन अंजू सिंगरौल एवं माता पिता का पूरा सहयोग मिलता है

« PREV
NEXT »