BREAKING NEWS
latest


 


मारवाड़ा मेवाड़ा प्रजापति समाज द्वारा श्री सूर्यादेवी मन्दिर पर अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया



 राजगढ़ (धार)। समीप ग्राम पंचायत धुलेट में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मारवाड़ा मेवाड़ा प्रजापति समाज द्वारा श्री सूर्यादेवी मन्दिर पर अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत प्रातः 9 बजे समाज का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद 11:30 बजे श्री यादे माँ तथा श्री चारभुजाजी की महाआरती की गई। महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। अन्नकुट महोत्सव में महाप्रसादी के लाभार्थी रामचंद्र नगरिया, दिलीप नगरिया परिवार एवं लेडगाव,धारसीखेडा था। महोत्सव में आसपास गांवों से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

« PREV
NEXT »