राजगढ़(धार)। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद का 65वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए कीर्ति भंडारी ने बताया की आज से 65 वर्ष पूर्व कार्तिक पूर्णिमा के दिन परम पूज्य आचार्य श्री यतिन्द्रसुरिश्वरजी महाराज साहब ने परिषद की स्थापना की थी एवं पुण्य सम्राट आचार्य श्री जयंतसेनसूरीश्वरजी म.सा. द्वारा परिषद को सिंचित किया गया ।
इस अवसर पर परिषद परिवार राजगढ़ द्वारा राष्ट्रीय कार्यालय श्री जयंतसेन म्यूजियम,मोहनखेड़ा तीर्थ पर स्थापना दिवस मनाया गया । परिषद् राष्ट्रीय कार्यालय पर तरुण परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य धोका की उपस्तिथि में परिषद् ध्वजवन्दन कर परिषद् गीत का गान किया गया ।
इस अवसर पर तरुण परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य धोका ने सम्बोधित करते हुए कहा की सभी सदस्य परिषद् के प्रति समर्पित रहते हुए परिषद् के चारों उदेश्यो पर कार्य करे एवं सामाजिक तथा धार्मिक कार्यो में सभी अपनी अग्रणी भूमिका रखे ।
इस अवसर पर तरुण परिषद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक लुणावत एवं श्रीसंघ व परिषद से शिखर मोदी, प्रणय भण्डारी, हर्ष बाफना, राहुल जैन, अनिल जैन आदि श्रीसंघ व परिषद परिवार उपस्थित था।
कार्तिक पूर्णिमा पर भाते का आयोजन -
श्री जयंतसेन म्यूजियम परिसर में ट्रस्ट मंडल द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भाता प्रसादी का आयोजन रखा गया। जिसका लाभ श्री चैनाजी केसुरामजी पंवार परिवार, रिंगनोद द्वारा लिया गया।