BREAKING NEWS
latest



 

डिवाइन एस्ट्रो हिलिंग थेरेपी से असाध्य रोगों का इलाज हुआ

 


 इंदौर। आज पायोनियर संस्थान,महालक्ष्मी नगर  के हाल में  वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर  एवं पायोनियर संस्थान के निमंत्रण पर  अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध  सिद्ध पुरुष कृष्णा गुरूजी ने  डिवाइन एस्ट्रो हिलिंग थेरेपी ( स्पर्श चिकित्सा ) पर अपना व्याख्यान दिया, साथ ही उपस्थित नागरिकों का इस थेरेपी से  असाध्य रोगों का इलाज भी किया। इस कार्यक्रम में डे केयर सेंटर के सदस्यों के अलावा   बड़ी संख्या क्षेत्र के  नागरिकों ने भी भाग लिया।

  कार्यक्रम के आरंभ में कृष्णा गुरुजी का सम्मान डे केयर सेंटर के वरिष्ठ सदस्य बी डी कोल एवं रवि सारदा ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजन रानडे ने किया। इस अवसर पर पायोनियर संस्थान के डायरेक्टर श्री प्रमोद जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।

« PREV
NEXT »