BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़ में दशहरे पर नही सुना देगी कानफाड़ू खिलौने वाले पो-पो की अब तेज़ आवाज-



  राजगढ़ (धार) । नगर परिषद ने दशहरा पर्व को लेकर रावण दहन की तैयारी अंतिम चरणों मे है। वही प्रशासन भी पर्व को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट है। वही नगर परिषद द्वारा दशहरा पर्व 24 अक्टूबर मंगलवार को रात्रि में रावण दहन  मार्कटिंग सोसायटी मैदान पर किया जाएगा। इस प्रशासन ने शोर पर प्रतिबंध लगाने की ठान ली है नगर परिषद द्वारा नगर में कानफाड़ू आवाज वाले खिलौने बेचने व बजाने के खिलाफ ठोस कार्यवाही की तैयारी कर ली गईं।

« PREV
NEXT »