आज 24 सितंबर को 8 Assam BN NCC ने तेजपुर ग्रुप के अंतर्गत सारे कॉलेज मिलकर Cultural Competition आयुजित किया। इन Competition पे VIP के रूप में ग्रुप कमांडर Brigadier SS Gill मोजूद थे। Cultural Competition को Nagaon College पे आयुजीत किया गया जहा पाच से सात कॉलेजो ने भाग लिया जिनमेसे Nagaon College, ADP College, Raha College, Dhing College, Nagaon Girls College इत्यादि ने बेहद शानदार नृत्य, संगीत आदि दिखाया।
Commanding Officer Colonel Amar Singh Sena Medal और कॉलेजों के NCC ANO & CTO's भी मोजूद थे। इस Cultural Competition को महत्वपूर्ण बनाने में सारे कैडेटसो ने अहम जागृत दिखाया।
सबसे पहले ग्रुप कमांडर Brigadier SS Gill साहब को ग्रैंड वेलकम दिया पायलट्स के द्वारा, फिर मार्च करते करते कॉलेज के भीतर तक ले गए। फिर Competition शुरू किया गया कैडेटसो के द्वारा मंच पर, सारे कैडेट्स अपने अपने प्रतिभाएं दिखाने लगे, बिभिन्य जान जाती के कपड़े और नाच गान करके दिखाए।
प्रथम पुरस्कार ADP College को प्राप्त हुआ, द्वितीय पुरस्कार Raha College को प्राप्त हुआ और तृतीय पुरस्कार दो कॉलेजों को प्राप्त हुआ Dhing College और Nagaon College को।
अंत में सारे लोग Competition प्रक्रिया खतम करके अपने अपने कॉलेजों में लोता।