राजगढ़ (धार)। खेल मैदान को लेकर इंदौर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के सरदारपुर तहसील अध्यक्ष डॉ नंदन वैद्य डिसेंट क्रिकेट एकेडमी के कोच चंद्रपाल एवं रोहित सोलंकी सदस्य व खिलाडियो द्वारा लंबे समय से खेल मैदान की मांग की जा रही थी। समय-समय पर मांग पत्र भी अनेक जनप्रतिनिधियों को सौपे थे। इंदौर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष सरदारपुर डॉ नंदन वैद्य ने बताया कि निश्चित रूप से हमारे प्रयास रंग ला रहे है और खेल मैदान होने से खिलाड़ियों को बल मिलेगा। ऐसी उम्मीद है कि शासन प्रशासन के सहयोग से मार्कटिंग सोसायटी में खेल मैदान में अनेक सुविधा भी होगी। वर्तमान में भी एकेडमी के खिलाड़ी देश प्रदेश में चयनित होकर नगर का नाम रोशन कर रहे है। प्रदेश के अलग अलग स्थानों में एमएस तमन्ना चौधरी (एमपीसीए अंडर-18 वर्तमान खिलाड़ी),मा. भव्या चोयल (आईडीसीए अंडर-13 वर्तमान खिलाड़ी),मा. रेहान खान (एसजीएफआई डिवीजन प्लेयर),सुश्री समृद्धि बर्फा (एसजीएफटी डिवीजन प्लेयर) खेल रहे है। भव्य चोयल आईडीसीए की कप्तान है। उल्लेखनीय है कि एकेडमी के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी 10 जुलाई 2023 को भी मांग पत्र सौपा था। स्वयं मुख्यमंत्री ने उस दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि भांजे-भांजियों की फरमाइश सिर आँखों पर...तुम्हारे लिए खेल का मैदान भी बनेगा और बाउंड्री वॉल भी। खेल मैदान मंजूरी खबर से डिसेंट क्रिकेट एकेडमी व इंदौर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष वैद्य ने शासन-प्रशासन का धन्यवाद कहा है और सभी का उत्साह बढ़ा है।