आज 77th Independence Day हे, जो सारे भारतवर्ष मे खुशियाली से मनाया जा रहा है। कोई स्कूल मे तो कोई कॉलेज मे तो कोई कार्यालय मे तो कोई गांव मे, इसी तरह हम एक गांव के खबर आपको देने साहते हे जो गांव के लोगो ने एक साथ मिलकर गांव मे फ्लैग होस्ट किया।
आज 7:30 सुबाह को धूपागुरी कचारी गांव के लोगो ने तिरंगा फहराया पुस्तकालय और भवन पर, गांव के मुखिया भी संगठन मे शामिल थे। साथ साथ गांव के नौजवानों ने झंडा फहराकर सैल्यूट देते हुवे 'Jhana Gana Mana Adhi Nayaka Jaya Hai' स्लोगन गाया और कुछ गांव के एहम ब्यक्तिओ ने 77th Independence Day के तेहेद स्पीच दिया और यही समाप्त हो गया।