BREAKING NEWS
latest



 

Independence Day 2023: धार जिले के राजगढ़ के मैन चौपाटी पर 55 फिट ऊंचा तिरंगा फहराया गया



 राजगढ़ (धार)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में उत्साह है. वहीं, राजगढ़ नगर में भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर घर तिरंगा फहराया गया वही नगर की मैंन चौपटी पर  55 फिट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गया.यह तिरंगा बाबू भाई बोहरा ने अपने घर पर लहराया है।

  इस अवसर पर बाबु भाई बोहरा,मोहम्मद हुसैन, हुसैन भाई बोहरा, होजफ़ा भाई चक्की वाला,गुलजार हुसैन भाई चक्कीवाला,नवाब भाई हैदर,अनुज मूणत,आडामा कंपनी मैनेजर शिवलाल यादव,सचिन यादव,मुकेश यादव,भरत मोरी,सन्दीप व्यास,पत्रकार मुकेश सोलंकी,नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष दीपक पटेल आदि उपस्थित रहे ।

« PREV
NEXT »