राजगढ़ (धार)। भाजपा के समर्थित कार्यकर्ता एवं श्री राजेद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय के पूर्व जनभागीदारी समिति के सदस्य स्व.कमलेश वागरेचा जैन की तृतीय वार्षिक पुण्यतिथि दिवस पर स्व.कमलेश वागरेचा मित्र मंडल व पूर्व महाविद्यालय के जनभागीदारी सदस्य मुकेश कावड़िया द्वारा माही मुक्ति धाम सरदारपुर में कुर्सी भेंट की गई। साथ ही श्री राजेद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया व महाविद्यालय के नवीन कक्ष में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गई।
जिसमे शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सम्पूर्ण स्टाफ़, नगर परिषद केे पुर्व एवं वर्तमान पार्षदगण,स्व.श्री कमलेश (दादू)जी वागरेचा मित्र मंडल के समस्त सदस्य सहित वागरेचा परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।
श्रद्वांजलि सभा का संचालन प्रो.आरके जैन सर के द्वारा किया गया,श्रद्वांजलि सभा मे शैतानमल जी वागरेचा,प्राचार्य अलावा, जनभागीदारी समिति के पुर्व अध्यक्ष मुकेश कावँड़ीया,पार्षद प्रतिनिधि निलेश सोनी,स्व.कमलेश वागरेचा मित्र मंडल की ओर से श्री निमिष धारिवाल के आदि के द्वारा स्व.श्री वागरेचा के साथ व्यतीत संस्मरण सुनाते हुए श्रद्वांजलि अर्पित की, इस अवसर पर कावँड़ीया द्वारा कहा गया की स्व.श्री कमलेश जी वागरेचा की स्मृति को चिर स्थायी बनाने के लिए मित्र मंडल के द्वारा शासकीय महाविद्यालय को 101 अलग-अलग प्रकार के पौधे (कुछ औषधिय पौधे) भेंट किये गये है एवं आगामी समय में मित्र स्व.श्री कमलेश जी वागरेचा की याद में शासकीय महाविद्यालय मे बड़े पैमाने पर एक कार्यक्रम का आयोजन सभी जनप्रतिनिधि एवं राजगढ- सरदारपुर की जनता को आमंत्रित करते हुए किया जायेगा तथा उस अवसर महाविद्यालय मे 101 पौधो का रोपण किया जायेगा ।
आयोजन मे प्रो.सरिता जैन सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण,राहुल जैन,भुपेन्द्र वागरेचा,विनोद राजावत,प्रवीण वागरेचा,आशीष वागरेचा,अरुण वागरेचा,हेमंत वागरेचा,मोहमदी बोहरा,सुदेश बलसारा,दिपक पावेचा,पार्षद चिन्टु चौहान जनभागीदारी समिति सदस्य अजय चौहान,अजय भगवती शर्मा,मनीष सेठ राणापुर वाला,देवेंद्र वागरेचा,जानी मामा,दिलीप जैन,डायालाल मिस्त्री,रवि वागरेचा,अप्पु फ़रबदा,सौमी भुपेन्द्र वागरेचा,धर्मेन्द्र बाफ़ना,प्रदिप राठोड,संजय राठोड,शेलैष सोलंकी,संजय वागरेचा,नवीन गुगलिया,संजय मेहता,आशीष जैनसाब,श्रीमति संध्या गुगलिया,श्रीमति अनिता सुनील मोदी,श्रीमति मीना जी वागरेचा,श्रीमति रितु भुपेन्द्र वागरेचा,कु.हिमांशी कमलेश वागरेचा सहित सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में परिवार के हेमंत वागरेचा के द्वारा स्व.श्री कमलेश वागरेचा के द्वारा सामाजिक,धार्मिक एवं राजनितिक कार्यो मे दिये गये योगदान का विवरण देते हुए श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए स्व. वागरेचा के चित्र पर पुष्प अर्पित किये । स्व.श्री वागरेचा के मित्र मंडल,कालेज प्राचार्य सहित उपास्थित सम्पूर्ण स्टाफ़ एवं कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।