BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

श्री यादव युवा विकास संगठन व कार्यकरणी का हुआ गठन

 


  राजगढ़ (धार)। सकल पंच गवली समाज राजगढ़ में सर्व सम्मति से सकलपंच गवली समाज के अध्यक्ष  शंकरलाल गप्पू ररा चुने गये व श्री यादव युवा विकास संगठन के अध्यक्ष बबलू खेमु चंदेल चुने गए। साथ ही पूरी कार्यकरणी का गठन किया गया । उपाध्यक्ष - मोहन चौधरी,मुन्नालाल चन्देल,गुड्डा रायठौर, देवा रैकवार,राधेश्याम पटेल ।महामंत्री- मांगीलाल चन्देल,राहुल ररा,पिंटू चन्देल । कोषाध्यक्ष -विजय ररा,रितिक पटेल। सचिव :- गोपाल ररा,कमल चन्देल , रोहित मोरया । मीडिया प्रभारी- तुषार जी रैकवार,संरक्षक - टेका रायठौर,नन्दा सतोगिया,घनश्याम चन्देल,यशवंत रैकवार,गणेश दुबेला,मुकेश चन्देल,ओकारलाल दुबेला,दुलीचन्द्र ररा,प्रेम चन्देल,गोविंदा ररा,दीपक पटेल,काला ररा,हरिओम पटेल ।

   अध्यक्षो ने सकल पंच को उद्बोधन में कहा कि समाज के साथ-साथ सकल हिन्दू समाज के कार्यो में तन मन-धन से सहयोग कर समाज के साथ रहेंगे और जो अध्यक्ष पद उन्हें दिए उस पर खरे उतरेंगे । ओर गवली समाज के आगामी त्योहार भुंजीरया पर्व शोभायात्रा,श्री कृष्ण जन्माष्टमी व भागवत जी को हर्षोउल्लास से मनाये जायगा । नव निर्वाचित अध्यक्ष महोदयों को सकलपंच गवली समाज राजगढ़ की ओर से बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।। समस्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी तुषार रैकवार द्वारा दी गई।

« PREV
NEXT »