BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

राजगढ़ : नया बस स्टैंड पर "बचपन" मांग रहा भीख,तो कही बचपन बेच रहा खिलौने-गुब्बारे भी ।



  राजगढ़ (धार)। राजगढ़ नगर में स्कूल जाने वाले बच्चें आजकल नया बस स्टैंड पर भीख मांगते अक्सर दिखाई देते है लेकिन अब बच्चों ने नया तरीका खोज लिया अब यह बच्चे भगवान के फोटो लेकर पैसे मांग रहे हैं । सूत्रों के अनुसार इसके पीछे इनके माता पिता ने भी शामिल हो। साथ ही बचपन जो पढ़ने लिखने का होता है वह गुब्बारे-खिलौने का व्यापार भी कर रहे है।

   कुछ बच्चे पेट पालने की चाहत में भीख मांगते हैं तो कुछ को इस धंधे में जबरन धकेल दिया जाता है। उनकी नजरें हमेशा होटल या दुकानों से निकलने वाले लोगों को तलाशती रहती हैं। जैसे ही कोई वहां से बाहर निकलता है तो उनसे भूख मिटाने के लिए पैसा या खाने की चीज मांगना शुरू कर देते हैं। भीख मांगने वाले बच्चों के साथ कुछ महिलाएं भी नजर आती हैं,लेकिन अफसोस ऐसे में न तो प्रशासन कोई अभियान चलाता है और न ही पुलिस। इसी वजह से इनकी संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और इन्हीं कारणों की वजह से मासूमियत की आड़ में बचपन सड़कों पर भीख मांग रहा है।

  एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार कहा था कोई बच्चा भीख मांगता दिखता है तो ये हम सब 'के लिए शर्म की बात है।  सरकार पढ़ाई-भोजन और कपड़ों का खर्च उठाएगी ओर अगर कही बच्चे  भीख मंगाते है उसमे कलेक्टर की जवाबदारी होगी कि ऐसे बच्चे को समझाए,सरकार पढ़ाई-भोजन और कपड़ों का खर्च उठाएगी। भीख मांगने वाले बच्चों के रहने की तुरंत उनकी व्यवस्था कि जाए। 

 देखना होगा प्रशासन अब क्या कदम उठाता है। 

« PREV
NEXT »