Srinagar: कुलगाम जिले मे आतंकिओ से भारतीय सेना के जवान मुठभेड़ हुवे और तीन आर्मी जवान 4 अगस्त को बिरगती को प्राप्त हुआ।
स्थानीय पुलिस कर्मी के अनुसार आतंकिओ के होने का संदेश मिलते हि भारतीय सेना के जवान हालन जंगल, जिला कुलगाम मे Search Operation शुरू किया। Operation सीधी फायरिंग और एनकाउंटर पर बदला गया। फायरिंग के दौरान 3 भारतीय सेना के जवान शहीद हुवे।