धार : आप लोगों का यह जवाब मान्य नहीं कि लोग जागरूक नहीं। आख़िर आप लोग किसलिये हो ? कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के नाराज़गी भरे अल्फ़ाज़ स्वास्थ एवम् महिला व बाल विकास अधिकारियों के प्रति थे। कलेक्टर श्री मिश्रा ज़िला स्वास्थ समिति की बैठक में ज़िले में कुपोषण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सीएमएचओ और कार्यक्रम अधिकारी को चेताया कि एनआरसी में कुपोषण के सिलसिले में भर्ती बच्चों के मामले में किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही पर नीचे का अमला नहीं आप लोग जवाबदेह होंगे। बच्चों के वजन पोषण आहार दवाइयाँ और फॉलो अप पे निगरानी रखें। दोनों विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें।कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कीअच्छे कार्य करने वाले मैदानी अमले को प्रशंसा पत्र दें और लापरवाहों पर कार्यवाही करें। कुक्षी में ब्लडबैंक स्थापित करें, इसके लिए मानव संसाधन और अधोसंरचनाएँ तैयार करें। साथ ही गर्भवती महिलाओं का पहले तीन माह में एएनसी रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित हो ताकि उन्हें 4 हज़ार रुपए मिल सकें। इसके साथ ही ज़िले के सभी डिलेवरी पॉइंट में बाउंड्रीवाल के प्रस्ताव दें। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूह जल योजना से फ्लोराइड प्रभावित गाँवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की योजना बनाएँ। साथ ही ग्रामीणों को पता रहे कि फ़लाना हैंडपंप का पानी पीने योग्य नहीं हैं। यह भी सुनिश्चित करें कि निजी नलकूप के पानी की फ्लोराइड जाँच के लिए मोबाइल लेबोरेटरी की व्यवस्था हो। छात्रावासों के पेयजल की फ्लोराइड की जाँच हो। वहां आरओ लगवाएँ। सीएचओ और आशा को फील्ड टेस्टिंग किट उपलब्ध कराएँ। इसके साथ ही फ्लोरोसिस नियंत्रण के लिए आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का माह वार कैलेंडर बनाएँ। कलेक्टर श्री मिश्रा ने मातृत्व स्वास्थ्य में गर्भवती पंजीयन कम होने पर निसरपुर, धामनोद, धार शहरी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रथम त्रैमास में शत प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की एनिमिया चिन्हित कर सभी को आयरन सुक्रोस लगाए। हाई रिस्क महिलाओं को चिन्हित कर सभी का प्रबंधन किया जाना है। निजी संस्थाओं पर हो रहे गर्भवती की जांच तथा निजी चिकित्सक द्वारा किये जा रहे गर्भवती परीक्षण को भी पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने कहा कि गर्भवती की जांचों की थर्ड पार्टी से वेरिफिकेशन करवाए तथा हाई रिस्क चिह्कान के विरुद्ध आयरन सुक्रोस और प्रबधन कार्य मे कम प्रगति पर गंधवानी बीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव हेतु स्वास्थ्य संस्था का चिन्हांकन 50 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए। सभी एल 3 संस्था पर सीजर होना चाहिए। उन्होंने रिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल एमपीडब्ल्यू को नियुक्त करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत अभियान अंतर्गत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कियोस्क बनाए। जिला चिकित्सालय में खाने की व्यवस्था ठीक से करें। साथ ही बेड, गद्दे ठीक होना चाहिए। सभी संस्थाओं पर मरीजो के बैठने की व्यवस्था अच्छे से होना चाहिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने गंधवानी में फ़ॉलोवप ओर बेड क्षमता कम होने पर बीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर केएल मीणा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Home
News
कुपोषण के सिलसिले में भर्ती बच्चों के मामले में किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही पर सीएमएचओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी जवाबदेह होंगे - कलेक्टर श्री मिश्रा
कुपोषण के सिलसिले में भर्ती बच्चों के मामले में किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही पर सीएमएचओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी जवाबदेह होंगे - कलेक्टर श्री मिश्रा
Times Of Malwa
-
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...