राजगढ़ (धार)। नगर के देववंशीय मालवीय लोहार समाज के श्रीराम मंदिर पर रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंदिर में विराजित भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना कर आकर्षक श्रृंगार किया। जिसके बाद समाजजनों की उपस्थिति में भगवान श्रीराम की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।
राम नवमी के अवसर पर देववंशीय मालवीय लोहार समाज की बैठक भी मंदिर परिसर में आयोजित हुई। जिसमें आगामी वर्ष के समाज के विभिन्न आयोजनों पर चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई।
इस दौरान मनोहर कमेडिया,धर्मेंद्र कमेडिया, रामेंद्र कमेडिया, धीरज बोराणा, घनश्याम कमेडिया, सत्यनारायण सोलंकी, नटवरलाल बोराणा, अंबालाल पंवार, जयेश कमेडिया, रवि कमेडिया,विष्णु कमेडिया,अमर कमेडिया, कैलाश सोलंकी, रामू दा पंवार, रघुनंदन शर्मा, प्रवीण शर्मा, धीराज शर्मा, संजय कमेडिया, मयूर कमेडिया, राजू कमेडिया, आशीष कमेडिया, जनक कमेडिया, मीत कमेडिया, देव कमेडिया, मानस बोराणा, मनीष भांगड़, रवि पंवार सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे। उक्त जानकारी अमर कमेड़िया ने दी।