राजगढ़ (धार) । राम नवमी राम जन्मोत्सव पर्व विशाल धर्मयात्रा गुरुवार को शाम को हिन्दू उत्सव समिति द्वारा किले वाले हनुमान मंदिर से निकाली गई ।
धर्मयात्रा में आकर्षक का केंद्र धर्म ध्वजाएं,बेंड ढोल बाजे,रामेश्वरम से आई रामसेतु शीला,आकर्षक वेशभूषा में हनुमानजी माताजी-भैरूजी का स्वांग व राम रथ रहे।
हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष नीलेश सोनी व मीडिया प्रभारी विशेष सिंह राजूपत ने बताया किले वाले हनुमान जी पर आरती उतारी जिसके बाद क्रमबद्ध रूप से धर्मयात्रा निकाली गई। वेशभूषा में हनुमान आर्कषक रूप के साथ नाच रहे थे साथ रामसेतू शिला के दर्शन किये। साथ ही पार्षद रितु नीलेश सोनी सहित अनेक महिलाएं धर्म ध्वजा लेकर चल रही थी। भैरूजी व माताजी का स्वांग ने भक्तों का मनमोह रहा था। आकर्षक रथ राम जी का चित्र दर्शनाथ हेतु विराजमान किया गया। धर्मयात्रा किले वाले हनुमानजी मन्दिर आंरभ होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई तिलक मार्ग श्री राम मंदिर पहुँची। धर्मयात्रा का लाल दरवाजा पर युवाओं द्वारा पुष्प उड़ाकर स्वागत किया। धर्मयात्रा का समापन श्री राम मंदिर पर हुआ। जहां प्रभुजी की आरती उतारी गई व प्रसादी का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए ।
धर्मयात्रा में एसडीओपी रामसिंग मेडा व राजगढ़ थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार यात्रा में शामिल हुए साथ ही धर्मयात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी पुलिस प्रशासन मुस्तेद रहा।
हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक तेजकुमार जैन खजांची,अध्यक्ष निलेश सोनी,संयोजक दिलीप फरबदा व शम्भू परवार,उपाध्यक्ष पार्षद नितिन जैन(चिन्टु), निलेश शर्मा(लाला),महामंत्री संजयसिंह रघुवंशी(एडव्होकेट),मंन्त्री पार्षद रमेशसिंह राजपूत राजेश सोनी,पप्पूसिंह भूरिया,कोषाध्यक्ष आजाद फरबदा,सह कोषाध्यक्ष चेतन बाफना,सह संगठन मंत्री विक्रमसिंह चावड़ा,योग प्रभारी कमलेश सोनी,आत्मरक्षा प्रभारी प्रीतमसिंह ठाकुर,मुख्य परामर्श समिति सुरेश कांग्रेसा,हेमंत वागरेचा,पीयूष राजावत,नितिन वागरेचा,देवा यादव कार्यकारिणी सदस्य विजय व्यास,मनोज जैन,सुंदरसिंह हाड़ा,अजय बलसारा,हर्ष सराफ, विशाल सोनी,जेनिश कमेडिया,विजय सोनी,हार्दिक तातेड़,अजय शर्मा,अजय चौहान,अंतिम ठाकुर,पंकज मामा जितेंद्र बागड़िया,अभिषेक राठौर,चंदन शर्मा सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य शामिल रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी विशेष सिंह राजपूत व अक्षय भंडारी ने दी।