राजगढ़ (धार)। राजगढ़ किला मैदान में स्थित प्राचीन माँ नागेश्वरी माताजी मंदिर पर चैत्र नवरात्रि की धूम मच रही है। श्री माँ नागेश्वरी ग्रुप तत्वाधान में नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। 22 मार्च से शुरू हुई नवरात्रि का आज अंतिम दिवस है।
अष्टमी की आरती नगर परिषद राजगढ़ की अध्यक्षा श्रीमती सवेरा जायसवाल एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि महेशजायसवाल एवं राजपूत युवा विकास मंच द्वारा उतारी गई तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। आज 30 मार्च को अंतिम दिवस नवमी की महाआरती निलेश सोनी मित्र मंडल द्वारा उतारी जाएगी। महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण होगा। वही 31 मार्च दशमी पर कन्या पूजन व कन्या भोज का आयोजन प्रातः 11 बजे से होगा इसमें बड़ी संख्या में बालिकाएं सहभागिता करेंगी।
आयोजक श्री माँ नागेश्वरी ग्रुप के भूपेंद्र ठाकुर,भरत व्यास,बबलू ठाकुर,भानु ठाकुर,विक्की राजपूत,धन्नालाल माली ,सूरज यादव,शुभभ राठौर,विक्की ठाकुर,हेमंत रघुवंशी, दिनेश परमार सहित अनेको सदस्य तैयारियों में जुटे हुए है।
गर्भगृह में विराजित माँ कामाख्या देवी के दर्शन हेतु खुले पट : वही नगर के पांच धाम एक मुकाम माताजी मन्दिर के गर्भगृह में विराजित अष्टमी तिथि को माँ दक्षिण कालिका के दर्शन हेतू माताजी मंदिर बावड़ी पर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक खोले गए। गर्भगृह में विराजित माँ कामाख्या देवी की दुलर्भ प्रतिमा के दर्शन वंदन के लिए श्रद्धालुओं ने परिवार सहित मन्दिर परिसर में पहुँचकर सुख-समृद्धि की जारी रही। आज भी नवमी के दिन पट खुले रहेगें।