BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़ : कल रंगपंचमी पर नगर परिषद निकालेगी रंगारंग गैर यात्रा

 


  राजगढ़ (धार)। राजगढ़ नगर में रंगपंचमी के अवसर पर नगर परिषद द्वारा रंगारंग गैर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कल 12 मार्च रविवार को प्रातः 11 बजे राजेंद्र द्वार से गैर यात्रा आरंभ होगा जो नगर प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई जिसका न्यू बस स्टैंड पर समापन होगा। 

 अध्यक्ष प्रतिनिधि सिद्धार्थ जायसवाल ने बताया कि रँगपचमी पर विशेष रूप से रंगों की बौछार फायर बिग्रेड के साथ डीजे साउंड के रंगों की मस्ती में यह गैर निकलेगीं। यात्रा के समापन के पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रखी है। साथ गैर यात्रा को लेकर पार्षद गण तैयारी में जुटे हुए है।

« PREV
NEXT »