राजगढ़ (धार)। राजगढ़ नगर में रंगपंचमी की धूम सुबह से ही दोपहर के ढलने तक मची रही। जहां बच्चों से लगाकर बड़ो तक एक दूसरे को रंग लगाने का क्रम देखने को मिला। नगर परिषद द्वारा भी श्री राजेंद्र द्वार से रंगारंग गैर यात्रा निकाली गई। जिसमें डीजे में युवाओं द्वारा फायर बिग्रेड से रंगों की बौछारों में आनंद लेते नज़र आए। यात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई न्यू बस स्टैंड पहुँची जहां पर यात्रा का समापन हुआ। समापन के पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई।
यात्रा में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, धीरज बोराणा, सिद्धार्थ जायसवाल, प्रवीण गुरु सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।