राजगढ़ (धार)। रामनवमी के पावन अवसर पर राजगढ़ नगर में भव्य धर्मयात्रा जुलुस निकाला जाएगा। जिसको लेकर हिन्दू उत्सव समिति की बैठक वार्ड 9 सोनी धर्मशाला में रखी गई।
हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष निलेश सोनी ने बताया कि धर्मयात्रा राम नवमी राम जन्मोत्सव पर्व दिनांक 30 मार्च 2023,गुरुवार सायं 6:30 बजे किले वाले हनुमान जी मन्दिर (ब्राह्मण मोहल्ले ) से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए श्री राम मंदिर तिलक मार्ग पर समापन होगा।
यात्रा के आकर्षक केंद्र : श्री राम रथ,रामेश्वरम से आ रही राम सेतु शीला (पानी मे तैरने वाली शिला,डीजे,माताजी का स्वांग,प्रचार रथ ,ढोल,वेशभूषा में आकर्षक हनुमान जी व धर्म ध्वजाएं आदि रहेंगे।। यात्रा में पारम्परिक वेशभूषा में हिन्दुवीर कुर्ते पाजामे धर्म दुपट्टा सहित व मातृशक्ति भी पारंपरिक वेशभूषा में रहेंगें। यात्रा में नशा करके आना एवम हथियार पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
बैठक में हिन्दू उत्सव समिति के निलेश सोनी,संजय रघुवंशी,तेजकुमार जैन,दिलीप फरबदा,मोतीसिंह राठौर,आजाद फरबदा,नवीन जोशी, देवा यादव,विशाल सोनी,चंदन शर्मा,विशेष राजपूत,दीपक प्रजापति,अभिषेक राठौर,सुंदरसिंह हाढा,अक्षय भंडारी,गोलू आरडी,आशीष मामा,आदि सदस्य उपस्थित रहे।